एक तरफ जहां सुशासन की सरकार मरीजों को संपूर्ण सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करती हैं। वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर खुद की बदहाली पर मूक होकर भी बहुत कुछ कह जाता है। पीएचसी में सुधरने के बजाय बिगड़ती ही चली जा रही है।ऐसा ही नजारा मंगलवार को देखने को मिली ,जब नगर परिषद दाउदनगर के वार्ड नंबर दो की वार्ड पार्षद सीमन कुमारी ने दाउदनगर पीएचसी का निरीक्षण किया ।उन्होंने व्यवस्था पर असंतोष प्रकट किया ।उन्होंने महिला वार्ड का अवलोकन किया वार्ड पार्षद ने कहा कि दिन के अनुरूप चादर नहीं बदला गया था।वार्ड में गंदगी व्याप्त थी।साथ -साथ ही मरीजों को नाश्ता भी नहीं दिया गया था। वार्ड का सीसीटीवी कैमरा भी बंद पाया गया।पीएचसी में भर्ती एक मरीज द्वारा मोबाइल चोरी की शिकायत किए जाने पर प्रबंधक नेहा सिन्हा द्वारा बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज बंद है।उसमें सुधार किया जाएगा।लेबर रूम तथा अन्य कमरों का भी वार्ड पार्षद द्वारा अवलोकन किया गया।उन्होंने कि यहां व्यवस्था में खामियां देखी गई।उन्होंने व्यवस्था में सुधार करने को कहा। हालांकि पीएचसी में चिकित्सक उपस्थित थे तथा वे मरीजों की जांच कर रहे थे ।आवश्यक डीपीटी टीका भी मरीजों को दिया जा रहा था ।लेकिन साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था में कमी देखी गई। पार्षद ने बताया कि एक दिन पूर्व एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी ।सुबह उसके परिजन का मोबाइल गुम हो गया।सीसीटीवी कैमरा से फुटेज देखने की बात हुई तो वह बन्द पाया गया जो काफी लापरवाही माना जाएगा।