
शहर के वार्ड संख्या 12 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर जागरूकता रैली निकालकर पोषक क्षेत्र की महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के प्रति जागरूक किया गया।रैली का नेतृत्व कर रहीं सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है ।उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि प्रथम संतान का जन्म होते ही उसका रजिस्ट्रेशन आंगनबाड़ी केंद्र पर कराएं। गर्भवती महिलाओं को समुचित पोषण एवं आराम की जानकारी, नियमित प्रसव पूर्व परीक्षण, संस्थागत प्रसव नवजात शिशु का संपूर्ण टीकाकरण कराये जाने के लिए जागरूकता फैलाई जा रही है।इस योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जा रहा है।
