
आज के टेक्निकल दौर में किसी भी काम के लिए कम्प्यूटर अनिवार्य हो गया है।सरकारी कार्यालय से लेकर निजी कार्यालय व व्यवसाइयों की दुकानों तक कम्प्यूटर से लैस हो गया है। ऐसे में कम्प्यूटर शिक्षा का महत्व काफी बढ़ गया है। कंप्यूटर प्रशिक्षित युवकों की मांग हर क्षेत्र में तेज़ी से बढ़ती जा रही है। जॉब के तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कंप्यूटर और टाईपिंग का ज्ञान होना जरूरी है।शहर के कंप्यूटर शिक्षण संस्था माँ टाईपिंग सेन्टर सह टैली क्लासेस में कंप्यूटर डे पर विशेष कंप्यूटर संबधित परिचर्चा में मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार नवीन ने कहि ।कार्यक्रम का उदघाटन संस्था प्रमुख पप्पू गुप्ता संतोष कुमार नवीन ने संयुक्त रूप से किया एवं संचालन आशीष कुमार ने किया ।
इस मौके पर संस्था के विद्यार्थियों ने भी कंप्यूटर से संबंधित बाते रखी दुर्गवाती कुमारी ने कहा कि मनुष्य जब जन्म लेता है तो भी एवं मृत्यु समय भी कंप्यूटर का सहारा लिया जाता है इसी से अंदाजा लगाया जाता है कि मानव जीवन का कितना जरूरी बन गया है कंप्यूटर।
इस मौके पर संस्था के शिक्षक धिरज गुप्ता , राजेश कुमार, वाजिद आलम ,समेत कई लोग उपस्थित रहे ।
