
दाउदनगर शहर के पुराना शहर निवासी युवा क्रिकेटर अंबुज पांडेय की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर 28 नवंबर को एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।बिहार एवं बंगाल की क्रिकेट टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। विदित हो कि पिछले वर्ष 28 नवंबर को ही दाउदनगर पटना मुख्य पथ स्थित बीएड कॉलेज के पास सड़क दुर्घटना में अंबुज पांडेय का निधन हो गया था ।वे एक उभरते हुए क्रिकेटर थे और पश्चिम बंगाल में रहकर क्लब लेबल का क्रिकेट खेल रहे थे। जब बिहार क्रिकेटएसोसिएशन को मान्यता मिली तो औरंगाबाद जिले में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए वे चले आए और क्रिकेट खेलने वाले मित्रों के साथ मिलकर स्थानीय खिलाड़ियों को उन्होंने सिखाना भी शुरू कर दिया ,लेकिन 28 नवंबर को 2018 को ऑटो पर सवार होकर दाउदनगर आने के क्रम में ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में उनका निधन हो गया था ।उनकी पहली पुण्यतिथि पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तरार के खेल मैदान पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।