
दाउदनगर प्रखंड के तरारी गांव निवासी अनिरुद्ध सिंह के पुत्र निखिल कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक दाउदनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर कुर्बान बिगहा तरारी के पास सड़क जाम रहा।विदित हो कि मंगलवार की रात्रि दाउदनगर -गोह-गया रोड पर सिहाड़ी के पास सड़क दुर्घटना में निखिल की मौत हो गई थी और उसके दो दोस्तों घायल हो गए थे। बताया जाता है कि तीनों देवहरा से अपने दोस्त के घर से जन्मदिन में शामिल होकर वापस दाउदनगर लौट रहे थे। उसी दौरान यह घटना घटी।बुधवार को मृतक निखिल का जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पर लाया गया। ग्रामीणों ने आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपया मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया।करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक सड़क जाम रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम, दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार भगत एवं मोहम्मद अरमान ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक प्रदान किया और कहा गया कि आपदा प्रबंधन की राशि के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सड़क दुर्घटना में निखिल की मौत के बाद उसके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है ढांढस बांधने पहुंचने वाले ग्रामीणों की आंखें भी माता पिता के रुलाई से नम हो जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि वह बहुत ही होनहार छात्र था और अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था।उसे मैट्रिक की परीक्षा उसे देनी थी।वह विद्या निकेतन का छात्र था,सूचना मिलते ही विद्या निकेतन के डीएमडी सुरेश गुप्ता एवं सीईओ आनन्द प्रकाश पहुंच कर परिजनों को ढांढस बांधा।

