नगर परिषद के वार्ड संख्या छह के वार्ड पार्षद सोहेल अंसारी के पहल पर पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार एवं दांत एवं मुंह रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद रेहान जफर ने 225 मरीजों की निशुल्क जांच की ।बताया गया कि चर्म रोग से संबंधित 123 एवं दांत से संबंधित 102 मरीजों की जांच की गई है।जांच के बाद मुफ्त दवाएं भी दी गई हैं।वार्ड पार्षद ने कहा कि समय-समय पर उनके द्वारा इस तरह का आयोजन किया जाता है।