दाउदनगर पुलिस ने हाईवा वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित लखी कुंडी निवासी अशोक जायसवाल एवं बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थानाक्षेत्र रानी गांव निवासी अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना राय को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर हाईवा को भी दुमका से ही बरामद कर लिया गया है।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने दाउदनगर थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने हाइवा चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और चोरी की इस घटना का उद्भेदनकर लिया गया है।19-20 अक्टूबर की रात्रि में दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर से बैजनाथ निर्माण प्राइवेट लिमिटेड की हाईवा वाहन बीआर 26 एफ 9275 की चोरी कर ली गई थी,जिसकी प्राथमिकी शमशेर नगर निवासी प्रवीण कुमार द्वारा दर्ज करायी गई थी ।पुलिस को 21 नवंबर को एक अपराधी के अरवल जिले के किंजर में होने की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद दाउदनगर थाना के एएसआई चंद्रशेखर भगत के नेतृत्व में पुलिस ने अरवल जिले के किंजर में पहुंचकर अवध किशोर राय उर्फ मुन्ना राय को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद 22 नवंबर को दुमका से अशोक जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हाईवा चोरी की इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में सात सदस्य हैं ,जिनमें से तीन अपराधी अरवल जिले के किंजर थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।अब दाउदनगर पुलिस द्वारा दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने हाइवा वाहन चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया है कि चोरी के वाहन को खपाने का कार्य इनके द्वारा किया जाता रहा है।दोनों का कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि वाहन मालिक एवं आम जनता के सहयोग से पुलिस ने वाहन चोरी की इस घटना का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके लिए उन्होंने वाहन मालिक की प्रशंसा की।प्रेस वार्ता में दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अरमान एवं मुकेश कुमार भगत भी उपस्थित थे।