
औरंगाबाद के नगर भवन में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में जिला स्तर पर एकांकी नाटक में दाउदनगर की शिक्षण संस्थान नव ज्योति शिक्षा निकेतन को एकांकी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार उत्साहित है ।संस्था की ओर से वरिष्ठ रंगकर्मी दिनू प्रसाद एवं संस्था के निदेशक नीरज कुमार उर्फ महेश टंडन ने पुरस्कार ग्रहण किया।निदेशक ने बताया कि युवाओं को उत्साहित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर 23 व 24 नवंबर को यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है, जिसमें उनकी संस्थान द्वारा प्रस्तुत एकांकी को यह सम्मान मिला है इससे आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है।