सभी धर्मों में दिया है शांति का संदेश, किसी से नहीं रखना चाहिए बैर


शांति संदेश कांफ्रेंस का आयोजन पुराना शहर स्थित दाऊद खां के ऐतिहासिक किला परिसर में किया गया।यह आयोजन दाउदनगर निवासी मोहम्मद जकरिया अंसारी के सौजन्य से कराया गया, जिसकी अध्यक्षता दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद शमशुल इस्लाम ने की। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए फुलवारी शरीफ पटना से पहुंचे प्रोफेसर अब्दुल वाहिद, जफर आलम सासारामी, सद्भावना मंच सासाराम के राम धर्म देव पासवान, अमझरशरीफ के अमानुल्लाह ,मौलाना मुस्ताक समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि सभी धर्म अच्छाई बताते हैं।कोई मजहब किसी को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं देता। हर मजहब के अंदर अच्छाई है। हमें सभी धर्मों का आदर करना अनिवार्य है ।सभी धर्मों ने हमें शांति का संदेश दिया है ।सभी धर्मों में नफरत- दुश्मनी न करने तथा आपस में मिलजुल कर रहने का उपदेश दिया गया है। सभी मनुष्य आपस में भाई-भाई हैं।किसी से बैर नहीं रखना चाहिए। मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं ओबरा के पूर्व विधायक भाकपा माले नेता राजाराम सिंह ने भी इस शांति संदेश कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।इस मौके पर डॉ. अबू हयान, महफूज आरीफ इलियासी, मोहम्मद खुर्शीद ,वार्ड पार्षद तारीक अनवर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.