शनिवार को दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल के पास ऑटो पलटने से ऑटो पर सवार दो लोग घायल हो गए।इस घटना में घायल अरवल जिला के इंग्लिश गांव के निवासी 28 वर्षीय संतोष कुमार को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद कर दिया है ,जबकि एक घायल व्यक्ति ने अपना इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया,जिसके नाम पता की जानकारी नहीं मिल पाई है।बताया जाता है कि ऑटो पर सवार होकर कुछ लोग दाउदनगर से रोहतास जिले के नासरीगंज की ओर जा रहे थे।उसी दौरान असंतुलित होकर ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।स्थानीय लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर लाया गया।