शहर में शुक्रवार की सुबह करीब पांच घंटे से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वैसे तो रात्रि में भी बिजली आती-जाती रही लेकिन शुक्रवार के लए सुबह करीब चार बजे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई बिजली आपूर्ति ठप होने से वैसे बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी जो रोजमर्रा के कार्यों के लिए पूरी तरह बिजली पर ही रहते हैं।बिजली विभाग के सूत्रों ने बताया कि मौला बाग से दाउदनगर बारुण रोड स्थित लल्लू फ्लावर के स्विच के बीच में तकनीकी फॉल्ट उत्पन्न हो गया था जिसके कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। शुक्रवार की सुबह से ही बिजली विभाग के मानव बल फॉल्ट को ढूंढने में लग गए ।काफी देर बाद फॉल्ट मिला ,जिसके बाद तकनीकी फॉल्ट को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई। सूत्रों ने बताया कि कुंहासे के कारण पुरी मोहल्ला के पास पिन इंसुलेटर खराब हो गया था।काफी देर के बाद फॉल्ट का पता चला, जिसे बनाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई।