दाउदनगर शहर के पुराना शहर इलाके में एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन अधिक से भी अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि लाल रंग का एक पागल कुत्ता अचानक पुराना शहर इलाके में पहुंच गया और देखते- देखते सड़क पर खड़े आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को काट कर घायल कर दिया।स्थानीय लोगों द्वारा खदेरे जाने के बाद कुत्ता भाग निकला घायल लोगों ने अपना इलाज कराया और एंटी रैबिज सूई के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे।