
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने के कारण ट्रैक्टर पर सवार 28 वर्षीय युवक दिलीप राजवंशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ।घटना बुधवार की देर रात दाउदनगर बारुण के नहर रोड में बेलाढ़ी गांव के पास की है।मृतक ओबरा थाना क्षेत्र के सुरखी गांव निवासी गोविंद राजवंशी का पुत्र बताया जाता है ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात वह ट्रैक्टर पर सवार होकर ओबरा प्रखंड के तेजपुरा डिहरा लख से दाउदनगर की ओर आ रहा था।ट्रैक्टर चालक वहां राशन गिराकर ट्रैक्टर लेकर वापस लौट रहा था, जिसे ट्रैक्टर चालक ओबरा निवासी सुरेंद्र यादव चला रहा था। अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर खेत के चाट में जाकर पलट गई और उस पर सवार दिलीप राजवंशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जब की चालक समेत दो लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद अरमान के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता गोविंद राजवंशी द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिसमें ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र यादव को नामजद आरोपित बनाते हुए उस पर तेजी एवं लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाया गया है।