बुधवार की शाम रेडक्रॉस उपशाखा दाउदनगर के सदस्यों द्वारा प्रखंड के शमशेर नगर गांव के अग्नि पीड़ित शिव राम व राजेंद्र राम को उनके घर पहुंचकर राहत सामग्री प्रदान की ।विदित हो कि बुधवार की अगलगी की घटना में इन दोनों का घर जलकर राख हो गया था।इसकी जानकारी जैसे ही रेड क्रॉस को मिली तो दाउदनगर उपशाखा के सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा के निर्देशानुसार डॉ प्रकाश चंद्रा के सौजन्य से रेड क्रॉस के सदस्यों ने पीड़ीत परिवार के पास पहुंचकर राहत सामग्री प्रदान की ।पीड़ीत परिवार को चावल, दाल , तेल , नमक , मसाला , बाल्टी , मग , तिरपाल , साड़ी , धोती आदि रेडक्रॉस सदस्य चिंटू मिश्रा, दीपक कुमार (शमशेरनगर ),कुमार स्कंद के द्वारा भेजवा कर उनकी सहायता की गई ।बताया गया कि आपदा पीड़ीतों की मदद करना रेडक्रॉस का एकमात्र उदेश्य है ।इस मौके पर उप सरपंच राम प्रकाश ,मुकेश मिश्रा,सनोज कुमार, रंजन कुमार बारी,राकेश कुमार,राहुल कुमार पासवान आदि उपस्थित थे।