
दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेरनगर गांव के राम टोला में शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की भीषण घटना घट गई जिसमें दो गरीबों का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया।दोनों का घर एक ही परिसर में मिट्टी और फूस के थे।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिव राम और राजेंद्र राम के घर में अचानक आग लग गई। अगलगी की इस घटना में घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, बिछावन,गहना समेत पूरा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है।पीड़ित परिवार के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है। घटना की सूचना मिलने पर जिला पार्षद रामकृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार ,पंचायत समिति सदस्य दयानंद कुमार ,वार्ड सदस्य रवि रंजन कुमार आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना प्रदान किया।सूचना मिलने के बाद सीओ स्नेह लता देवी ने राजस्व कर्मचारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जांच किया गया। सीओ ने बताया कि दोनों पीड़ित परिवारों को 98 सौ की दर से सरकारी राहत राशि प्रदान की जाएगी।
