
मंगलवार की शाम दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोन पुल पर सड़क दुर्घटना में चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।वे पटना के कंकड़बाग के निवासी बताए जाते हैं।घायल चिकित्सक को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालय में पटना रेफर कर दिया है। घटना के संबंध में उनके रिश्तेदार दाउदनगर निवासी नित्यानंद कुमार ने बताया कि वे रोहतास जिले के तिलौथू में चिकित्सक के पद पर पदस्थापित हैं और ड्यूटी कर वापस अपने घर लौट रहे थे।वापस लौटने के क्रम में दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल पर दाउदनगर की ओर आने के क्रम में सड़क पर बालू गिरे होने के कारण उनका वाहन असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए।दाउदनगर थाना की पुलिस ने पीएचसी में पहुंचकर उनका बयान लिया।उनकी वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।