दाउदनगर पुलिस ने चोरी की घटना का उदभेदन करते हुए चोरी की एक मोबाइल के साथ दाउदनगर शहर के गोला मोहल्ला निवासी नेयाज कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त की रात्रि में पटवा टोली निवासी जितेंद्र तांती के घर में चोरी की घटना घटी थी ।इस घटना में 85 हजार रुपया नगद एवं तीन मोबाइल की चोरी कर ली गई थी ।पुलिस ने इस घटना का उद्भेदन करते हुए गोला मुहल्ला निवासी नेयाज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी का एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।