मगध विश्वविद्यालय में श्रीलंकाई शिष्टमंडल के द्वारा मिला  हिंदी लोकप्रियता सम्मान


दाउदनगर के पुरानाशहर स्थित वार्ड संख्या 9 निवासी कुणाल किशोर को हिंदी के संदर्भ में ‘लोकप्रियता पुरस्कार मिला है।जिससे शहर में खुशी का माहौल है।हिंदी भाषा और साहित्य के अध्ययनार्थ श्री जयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय कोलंबो तथा कैंडी हाई कमीशन, श्रीलंका से आये नौ सदस्यीय छात्राओं का शिष्टमंडल शनिवार, को मगध विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में श्रीलंका के शिष्टमंडल की प्रतिनिधि डब्ल्यू. एम. बी. एम. विजयसुन्दरा उर्फ़ भूमिका एवं उनके सहयोगियों द्वारा मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के छात्र संघ प्रतिनिधि एवं हिंदी-मगही छात्र कुणाल किशोर को हिंदी के संदर्भ में ‘लोकप्रियता पुरस्कार’ का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सम्मान पाने के बाद कुणाल किशोर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय माध्यम से शैक्षणिक और शोध संबंधित कार्यों का आदान -प्रदान हिंदी के माध्यम से हो ,ताकि हिंदी की प्रमुखता को कायम किया जा सके।यह सम्मान उन्हें हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार, मगही विभागाध्यक्ष डॉ भरत सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष अग्रेजी डॉ रहमत जहाँ, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ अशोक सिन्हा के साथ साथ कई प्रध्यापक, सहायता प्रध्यापक, शोधार्थियों, छात्र-छात्रओं की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.