
राष्ट्रीय इंटर स्कूल में सुरों का संगम संगीत नृत्य द्वितीय महासंग्राम एवं माता का जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।आयोजन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव की अध्यक्षता एवं मुस्कान मयंक के संचालन एवं जनार्दन मिश्रा के संयोजकत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।गायन में मोहम्मद इमरान तथा नृत्य में शिवनंदन ने प्रथम एवं प्रिंस गोस्वामी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ये कलाकार कला प्रभा संगम के हैं।वहीं हाजीपुर गांव निवासी स्वेता संगम पिता संतोष कुमार ने गायन में द्वितीय पुरस्कार जीती।निर्णायक मंडली में शामिल वरिष्ठ रंगकर्मी दीनू प्रसाद गुप्ता ,रालोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद राजीव कुमार उर्फ बबलू, कला प्रभा संगम के सचिव गोविंदा राज ,चंदन चौरसिया, शिक्षिका प्रभा कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार अंक प्रदान किया। संस्था के निदेशक विजय चौबे ,उपाध्यक्ष मनोज मुस्कान, सदस्य देव शर्मा सोनू कुमार आदि भी उपस्थित रहे।अन्य प्रतिभागियों में रॉकी केसरी, विवेक, आर्यन ,सुधीर ,आदर्श, बजरंगी आदि शामिल रहे।
