
नगर परिषद दाउदनगर द्वारा बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए विशेष शिविर का आयोजन अब तक 21 वार्डों में किया जा चुका है ।नगर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि एवं स्थान के अनुसार नप कर्मियों ने शिविर में पहुंचकर होल्डिंग टैक्स की वसूली की है।प्रभारी टैक्स दारोगा मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी तक 21 वार्डों में शिविर लग चुका है और दो लाख रुपये से भी अधिक बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा चुकी है।शनिवार को वार्ड संख्या सात,आठ एवं नौ के होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए शिविर की शुरुआत पुराना शहर के इब्राहिम शहीद सामुदायिक भवन के पास किया गया। बताया गया कि सोमवार को भी इस स्थान पर शिविर लगाया जाएगा।बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए शिविर में काफी संख्या में गृहस्वामियों की भीड़ देखी गई।
नप कर्मी कमल प्रसाद, रामप्रवेश भगत ,धनंजय कपूर आदि द्वारा बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा रही थी ।प्रभारी टैक्स दरोगा ने बताया कि 19 नवंबर को वार्ड संख्या 25 का शिविर सूर्यमंदिर के पास तथा 20 नवंबर को वार्ड संख्या 26 एवं 27 का शिविर प्राथमिक विद्यालय पटेल नगर में लगाया जाएगा। इस शिविर के सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं और बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा रही है।