दाउदनगर के युवा व्यवसाई एवं समाजसेवी चंदन कुमार गुप्ता द्वारा शहर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुचा गली में पहुंचकर बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया ।श्री गुप्ता ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर वह पाठ्य सामग्री का वितरण बच्चों के बीच कर रहे हैं ताकि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े और एक जागरूक नागरिक बने ।उन्होंने कहा कि इस वर्ष से इसकी शुरुआत उन्होंने किया है और प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के अवसर पर हुए बच्चों के विचार करके सामग्रियों का वितरण करेंगे।