पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समाज सेवी डाँ प्रकाश चन्द्रा एवं संस्कार विद्या के सीईओ आनन्द प्रकाश के मार्ग दर्शन में कला प्रभा संगम कात्यायन संगीत प्रशिक्षण एवं डांस अपॉन अ ड्रीम के उपशाखा का उद्घाटन सूर्यमंदिर न्यास समिति के सदस्यों एवं दाउदनगर के पत्रकारों द्वारा किया गया और साथ ही केक काट कर प्रेस दिवस मनाया गया।उप शाखा का उदघाटन श्री सूर्य मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष मनोज केसरी ,सदस्य द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरुजी, विकास आनंद ओमप्रकाश आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया।राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय पत्रकार सत्येंद्र कुमार,ओमप्रकाश गुप्ता,संतोष अमन,ओमप्रकाश कुमार,रवि मिश्रा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। संस्था के निदेशक बिजय चौबे,सचिव गोविंदा राज, अध्यक्ष अंजन सिंह विक्की, उपाध्यक्ष मनोज मुस्कान, संयोजक एवं कोरियोग्राफर चंदन चौरसिया, देव शर्मा एवं इमरान खान द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मान के रूप में कलम भेंट किया गया।संस्था के प्रशिक्षु बच्चे धीरज,रॉकी,छोटू,,ऋषभ,विवेक,कोमल, प्रिंष,काजल,संजना,अनुष्का,वैष्णवी,प्रीति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी अध्यक्ष अंजन सिंह एवं संयोजक चंदन चौरसिया ने बताया कि आगामी 27 से 31 दिसंबर तक देहरादून में आयोजित अंतररास्ट्रीय प्रतियोगिता में कला प्रभा संगम की डांस, गायन और अभिनय में भाग लेंगे,जिसकी तैयारी पिछले दो महीने से शुरु हो चुकी है।