
शहर में ई रिक्शा चालकों की तीन दिनों से जारी हड़ताल टूट गई है।गुरुवार को सड़क पर ई-रिक्शा चलते दिखे हालांकि इसके लिए किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक स्तर पर पहल नहीं की गई है, लेकिन ई रिक्शा चालकों ने स्वतः अपने हड़ताल को तोड़ दिया है। गुरुवार को दाउदनगर से भखरुआं तक ई रिक्शा आवागमन करते दिखे।ई रिक्शा चालकों ने बताया कि वे लोग ज्ञापन लेकर बुधवार की देर शाम थाना पहुंचे थे ,लेकिन थानाध्यक्ष से मुलाकात नहीं होने के कारण ज्ञापन नहीं सौंपा जा सका, जिसके बाद इन लोगों ने अपने हड़ताल को तोड़ने का निर्णय लिया।गुरुवार को ई रिक्शा चालकों द्वारा भखरुआं तक आवागमन किया जा रहा था।भखरुआं बाजार रोड में ई-रिक्शा लगे दिखे।