दाउदनगर शहर के पुराना शहर स्थित गुलाम सेठ चौक पर नगर परिषद द्वारा होल्डिंग टैक्स वसूली हेतु लगाए गए शिविर में नगर परिषद के कर्मियों द्वारा होल्डिंग टैक्स की वसूली की गई ।बताया गया कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन,चार,पांच एवं छह के लिए यह शिविर लगाया गया है।यह दो दिवसीय शिविर स्थान पर लगाई गई है,जो शुक्रवार तक चलेगा नप के प्रभारी टैक्स दरोगा मनोज कुमार गुप्ता , रामप्रवेश भगत, कमल पासवान समेत अन्य कर्मियों ने होल्डिंग टैक्स की वसूली की ।इस मौके पर वार्ड पार्षद सोहैल अंसारी ,अमीन अनवर फहीम आदि उपस्थित थे। बताया गया कि नगर कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी द्वारा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर कई -कई वार्डों का होल्डिंग टैक्स वसूली का शिविर चिन्हित स्थान पर लगाया जा रहा है ।प्रतिनियुक्त कर्मी वहां पहुंचकर बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली कर रहे हैं।