
बीएसएनएल का केबल कटे होने के कारण कई सरकारी कार्यालयों में कार्य ठप चल रहा है।भखरुआं में जहां बीएसएनएल का नेटवर्क तो वहीं पीएनबी की दाउदनगर शाखा,डाकघर एवं एलआइसी कार्यालय में लिंक फेल है।यह स्थिति 11 दिनों से उत्पन्न है।बुधवार को दूरसंचार विभाग के कर्मी केबुल जोड़ने का कार्य कर रहे थे,लेकिन अभी भी केबुल जुड़ने में करीब दो से तीन दिन का समय और लगने की संभावना है।सूत्रों ने बताया कि समस्या का कारण यह है कि प्रखंड कार्यालय परिसर में हाल के दिनों में बिजली पोल गाड़े जा रहे थे। बिजली पोल गाड़ने के क्रम में किए गए गड्ढा के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर के पास दूरसंचार विभाग का केबल कट गया है,जिसे अभी तक जोड़ा नहीं गया है।केबुल जोड़ने का कार्य कर रहे दूरसंचार विभाग के कर्मियों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के पास से लेकर नहर रोड तक कई स्थानों पर केबुल कट गया है,जिसके कारण फॉल्ट ढूंढ़ने में कठिनाई हो रही है।जैसे-जैसे फॉल्ट को ढूंढा जा रहा है तो उसे दूर किया जा रहा है।