दाउदनगर थानाक्षेत्र के मखरा गांव निवासी पर्यावरणविद रंजन पांडेय की कार जलकर राख हो गई।श्री पांडेय का कहना है कि वे अपनी कार लगाकर सोने चले गए थे।देर रात्री करीब 11.30 बजे विस्फोट हुआ और उनकी कार जलकर राख हो गई।बगल में खड़े बुलेट मोटरसाइकिल को ग्रामीणों ने खींचकर निकाला यह पता नहीं चल पाया है कि आखीर घटना कैसे घटी।घटना की लिखित सूचना उनके द्वारा दाउदनगर थाना में दे दी गई है।