
बाजार समिति प्रांगण में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें दाउदनगर, ओबरा,गोह एवं हसपुरा प्रखंड के डीलरों ने भाग लिया ।बैठक का संचालन करते हुए एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री सह जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डीलर सरकारी नियम के अनुसार अनाज की आपूर्ति अपनी दुकान पर लेंगे और दुकान पर ही वजन कराएंगे और किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं देंगे। डीलर भी सरकारी कीमत पर ही अनाज वितरण कर रहे हैं ।दो रूपये प्रति किलो गेहूं और तीन रुपये प्रति किलो चावल से अधिक कीमत किसी भी डीलर द्वारा नहीं लिया जाएगा।सभी कार्ड धारियों को कैशमेमो दिया जाएगा।डीलर ईमानदारी के साथ अपनी दुकानों का संचालन करेंगे ।उन्होंने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी के तहत नियम है कि गोदाम से अनाज लेकर अभिकर्ता डीलर की दुकान पर जाएगा और दुकान पर ही अनाज का वजन कर डीलर की दुकान में रखेंगे।बोरा के वजन बाद करके शुद्ध वजन देना है। डीलर को गोदाम पर नहीं जाना है। उन्होंने कहा कि सही वजन सही दाम का ऐलान डीलरों द्वारा किया गया है। इस बैठक में एसोसिएशन के दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह ,ओबरा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, गोह प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह, नगर अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, हसपुरा प्रखंड सचिव रामनरेश सिंह, सत्येंद्र पासवान ,अंबिका सिंह, योगेश्वर प्रसाद ,राम केवल राम, रामेश्वर राम ,बलिराम सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।