दाउदनगर शहर के हमदर्द दवाखाना परिसर में करीब डेढ़ महीना पहले गिरे पुराने पेड़ को स्थानीय लोगों द्वारा खड़ा कराते हुए जड़ से भरावट कराई गई।यह पेड़ करीब डेढ़ महीना पहले गिर गई थी ,जिसके बाद इसकी डालियों को छंटवाया गया था। स्थानीय निवासी मोहम्मद मंसूर आलम एवं मनीष कुमार ने बताया कि पेड़ का जड़ नहीं उखड़ा था और इसमें नए पत्ते निकलने शुरू हो गए। कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि इसे जड़ से खड़ा कर दिया जाता है तो यह कुछ वर्षों में पुनः तैयार हो जा सकता है। जिसके कारण जेसीबी लगाकर पेड़ को खड़ा कराया गया और जड़ की भरावट कराई गई है।