कला प्रभा संगम द्वारा पांच नवंबर से सात नवंबर तक तीन दिवसीय नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दाउदनगर में कराया जा रहा है।संस्था के निर्देशक विजय चौबे एवं सचिव गोविंदा राज ने बताया कि इस नाट्य कार्यशाला में युवा रंगकर्मी डॉ धर्मवीर भारती एवं कार्यशाला सहायक पप्पू प्रकाश द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यशाला प्रमुख समाजसेवी डॉ प्रकाश चंद्रा एवं विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल्स के सीईओ आनंद प्रकाश के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। इससे नाट्य टीम को मजबूत बनाया जाएगा।इस प्रशिक्षण में रंगमंच की बारीकियों को सिखाया जाएगा। यह कार्यशाला प्रशिक्षुओं के लिए सुनहरा अवसर है।