सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर का रंग रोगन शहर के कसेरा टोली निवासी चंदन कुमार गुप्ता द्वारा कराया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनतटीय क्षेत्र स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में मेला लगने की परंपरा चलती आ रही है। भव्य मेला लगता है, जहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर सोन नदी में स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करते हैं ।इसी उपलक्ष्य में उनके द्वारा मंदिर का रंग रोगन कराया जा रहा है।