
मौलाबाग स्थित नहर पुल के पास अवस्थित पीडब्लूडी कार्यालय के पास लगने वाली वाहनों को हटवाया गया एवं चेतावनी दी गई की अगर फिर वाहन लगती है तो पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।सीओ स्नेहलता देवी एवं थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी के नेतृत्व में अभियान चलाते हुए वहां पर लगने वाले छोटे मालवाहक वाहनों को हटवाया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नहर पुल के पास पीडब्ल्यूडी की का कार्यालय अवस्थित है, जहां पर छोटे मालवाहक वाहनें लगाई जाती हैं। पीडब्ल्यूडी की पुरानी सड़क एवं कार्यालय परिसर के बाहर में यह वाहनें लगी रहती हैं, जिसके कारण कार्यालय को परेशानी होती है। सूत्रों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इन वाहनों को हटवाने का आग्रह किया गया था, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है सीओ ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में आदेश दिया गया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास लगने वाले वाहनों को हटवाया गया है।अब यदि इस स्थान पर वाहन लगाए जाते हैं तो पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।