शहर के अशोक इंटर स्कूल के पास एक कुआं से पुलिस द्वारा एक अज्ञात शव को बरामद किया गया है। रविवार की देर शाम कुएं में शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गईं ।मिली जानकारी के अनुसार कुएं से काफी बदबू फैल रहा था, लोगो देखा तो पुलिस को सूचित किया।रविवार की देर शाम पुलिस को कुएं में शव होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर देर रात तक कु़ए से शव को निकलवाया।शव बिलकुल सड़ा गला हुआ है ,जिसकी पहचान नहीं हो पा रही है।थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि शव पूरी तरह सड़ -गल गया है और उसका अवशेष ही बरामद किया जा सका है,जिसके कारण यह भी नहीं पता चल पा रहा है कि वह किसी पुरुष का शव है या किसी महिला का।ऐसा प्रतीत होता है कि यह शव काफी पुराना है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।