दाउदनगर के ब्लॉक रोड स्थित उप कोषागार कार्यालय के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक बच्ची समेत पांच महिलाएं घायल हो गए।सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में किया गया ।घायलों की स्थिति ठीक बतायी जाती है ।घायलों में से दो महिलाएं छठव्रती हैं, जिन्होंने इलाज होने के बाद सूर्य मंदिर तालाब पर पहुंचकर अर्ध्य दिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवान बिगहा निवासी 25 वर्षीया सुनीता देवी ,33 वर्षीय तेतरी देवी, 30 वर्षीय मिट्ठू देवी, 50 वर्षीय देवंती देवी एवं 12 वर्षीया अंजली कुमारी अपने परिजनों के साथ छठ व्रत करने मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर तालाब आ रहे थे।पीछे से एक ट्रैक्टर भी आ रही थी।माना जा रहा है कि अचानक ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो गया और ट्रैक्टर की चपेट में आकर पांचों घायल हो गए ।पांचों घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में किया गया।घटना की सूचना पाकर एसडीओ तनय सुल्तानिया पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।