
दाउदनगर एसडीओ तनय सुलतानिया को ज्ञापन सौंपकर दाउदनगर के निजी शिक्षण संस्थानों के निदेशकों ने दाउदनगर गोह गया पथ पर सिहाड़ी की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त पुल के निकट जल्द से जल्द डायवर्सन बनाने हेतु पथ निर्माण विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। ज्ञान गंगा इंटर स्कूल के निदेशक नंदकिशोर यादव, विवेकानंद मिशन स्कूल के निदेशक डॉ. शंभू शरण सिंह, विद्या निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आनंद प्रकाश एवं अधिवक्ता हरिनाथ सिंह ने एसडीओ से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में कहा गया है कि दाउदनगर गया पथ में सिहाड़ी नहर पर निर्मित पुल लगभग एक माह पूर्व अचानक क्षतिग्रस्त होकर टूट गया है।सुरक्षात्मक दृष्टि से पथ निर्माण विभाग ने बड़ी गाड़ियों के पुल से होकर आवागमन को बाधित कर दिया है।क्योंकि छोटी गाड़ियों का आवागमन प्रतिदिन हो रहा है, अतः खास लोगों को कोई परेशानी नहीं है ।लेकिन बड़ी गाड़ियों पर प्रतिबंध के कारण आम लोग परेशान हैं ।विशेषकर छात्र-छात्राओं के लिए और विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रबंधन के लिए तो यह पुल परेशानी का सबब बन चुका है।दाउदनगर में ही कई बड़े-बड़े विद्यालय एवं महाविद्यालय हैं, जिनमें हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। पुल के क्षतिग्रस्त होने से छात्र छात्राओं को परेशानी हो रही है। ज्ञापन में एसडीओ से अनुरोध किया गया है कि डायवर्सन बनाने हेतु पथ निर्माण विभाग को निर्देशित किया जाए ,ताकि छात्र छात्राओं की परेशानी दूर हो सके।