गुरुवार को कुचा गली स्थित नव ज्योति शिक्षा निकेतन के छात्र छात्राओं एवं शिक्षक एवं शिक्षकाओं ने स्कूल परिसर में दीप जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद जवानों की शहादत को याद कर लोगों की आंखें नम हो गई। उन्होंने शपथ ली कि वे हर दिवाली पर शहीदों के नाम का एक दीया जरूर जलाएंगे।छात्र छात्राओं ने दिया जलाते हुए सभी से निवेदन करते हुए कहा कि हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए दुश्मनों से हर मुकाबला करते है। हमारा फर्ज है कि हम एक-एक व्यक्ति उनकी याद में ऐसा करे कि उनकी शहादत हमेशा याद रहे। दुश्मनों को यह संदेश जाए कि भारत का एक-एक व्यक्ति इन सैनिकों के साथ खड़ा है। दीपावली पर हर गांव में हर घर में इन शहीदों की याद में एक-एक दीया जलाए।कार्यक्रम में शामिल विद्यालय परिवार ने कहा कि सैनिक सरहद की रक्षा करते हैं, तभी देश की जनता चैन की सांस लेती है। इसलिए वीर जवानों की शहादत को कभी भूलना नहीं चाहिए। हमें अपने देश की सेना पर गर्व है। दिवाली पर दीया जलाकर विद्यालय परिवार ने शहीदों के परिवारों को अहसास कराया कि वे हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं।निदेशक नीरज गुप्ता उर्फ महेश टण्डन ने कहा कि देश को आतंकवादियों से बचाने के लिए वीर जवानों ने कुर्बानियां दी हैं। उन कुर्बानियों का ही नतीजा है कि देश में अमन शांति है। एक सैनिक देश के लिए मर मिटने के लिए हमेशा तैयार रहता है। यह जज्बा हर एक हिंदुस्तानी में होना चाहिए।इस मौके पर शिक्षक राहुल कुमार,नवीन पांडेय, संतोष शर्मा,राज किशोर,महादेव प्रसाद,पिंटु कुमार,शिक्षका लीलावती कुमारी,प्रिया कुमारी,वीणा शर्मा,लजवन्ती देवी समेत अन्य उपस्थित थे।
निदेशक ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे हमें शहीदों को नमन करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण खबरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ सामाजिक चेतना भी जगा रहा है।