
बाजार समिति परिसर में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह जबकि संचालन जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया।इस बैठक इस बैठक में डीलरों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि बुधवार से ही दाउदनगर अनुमंडल के सभी डीलर राशन और किरासन तेल का वितरण सरकारी दाम पर करेंगे ।अगर किसी जविप्र दुकानदार द्वारा गलती की जाती है और वह अधिक कीमत लेता है तो उसकी जवाबदेही संगठन नहीं लेगा।गोदाम से सही वजन के साथ ही डीलर अनाज का उठाव करेंगे जो गोदाम गड़बड़ी करेगा उसके विरुद्ध संगठन वरीय पदाधिकारियों से लिखित शिकायत करेगा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीलर ईमानदारी से काम करें और इसके बावजूद भी यदि कोई पदाधिकारी दोहन या शोषण करते हैं तो सड़क पर आंदोलन होगा, जिसमें जिला के सभी डीलर साथ रहेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी तनय सुल्तानिया पर पूरा भरोसा जताते हुए जिला सचिव ने कहा कि जब उन लोगों के साथ एसडीओ ईमानदारी पूर्वक खड़े हैं तो किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। पहले सभी जविप्र दुकानदार इस निर्णय को बुधवार से ही लागू करें और इमानदारी की मिशाल पूरे राज्य स्तर पर कायम करें। इस बैठक में एसोसिएशन के जिला सह सचिव ब्रजेश कुमार ,जिला संगठन मंत्री चंदन कुमार, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, गोह प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह, दाउदनगर प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह ,नगर अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, हसपुरा के रामनरेश सिंह, अंबिका सिंह, विद्यानंद पांडेय, युगेश्वर प्रसाद ,केदार प्रसाद गुप्ता, रविंद्र यादव ,अरुण कुमार, प्रवीण कुमार, सत्येंद्र राम ,सुदामा शर्मा ,दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।