दाउदनगर अनुमंडल रोड से पुलिस ने 169 बोतल शराब बरामद करते हुए एक बाइक को जब्त किया है।जब्त शराब की बोतलों में 42बोतल क्रेजी रोमियो तथा 117बोतल व्हस्की शराब है।थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी ने बताया कि अनुमंडल रोड में पुलिस गाड़ी देखकर बाईक सवार भागने लगा। पीछा किए जाने पर एक मार्केट के पास शराब धंधेबाज बाईक छोड़कर फरार हो गया।बाईक पर लदे बोरा को खोला गया तो उसमें शराब पाया गया।पुलिस ने बाईक को जब्त कर थाना लाया है और एक प्राथमीकी दाउदनगर थाना में दर्ज की गई है।