मगध विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगी भूत इकाई दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में सीटों की संख्या बढ़ने के बाद बीए. पार्ट वन में नामांकन के लिए काफी भीड़ देखी गई।हांलाकि,सोमवार को नामांकन समाप्त हो गया और सीट फुल हो गया। कला एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी नामांकन के लिए सुबह से कॉलेज परिसर में पहुंच जा रहे थे। काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। विदित हो कि दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर अनुमंडल का मगध विश्वविद्यालय बोधगया का एकमात्र अंगीभूत इकाई है, जिससे दाउदनगर अनुमंडल के दाउदनगर ,ओबरा,गोह एवं हसपुरा के विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं। कॉलेज से जानकारी मिली की सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन सभी सीट फुल हो गया है और अब नामांकन को बंद कर दिया गया है ।सीट फुल होने के कारण अब नामांकन होना संभव नहीं है।