
16 सितंबर को हुई भखरुआं मोड़ निवासी प्रवीण कुमार के पुत्र प्रतीक कुमार से लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस द्वारा लूटकांड में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। औरंगाबाद में एसपी दीपक वर्णवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि व्यवसायी से लूट मामले का खुलासा कर लिया गया है। इस घटना में शामिल अबतक कुल चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। लुटेरों द्वारा लूटे गए 20,85,000 हजार में 3,71,500 रुपये बरामद किया गया है। लूट मामले का पर्दाफाश एसआइटी में शामिल पुलिस अधिकारियों एवं टेक्निकल सेल के पुलिसकर्मियों ने बेहतर तरीके से किया है। सभी को पुरस्कृत किया जाएगा।गिरफ्तार लुटेरों में ओबरा थाना के कुशा गांव निवासी विदेश्वर सिंह का पुत्र गुड्डू उर्फ रोहित कुमार, बारुण थाना के पंडित बिगहा के अरविद कुमार का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ नीतीश यादव एवं रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना के कृष्णानगर वार्ड 16 निवासी वृजकिशोर सिंह के पुत्र आदित्य अत्री उर्फ रवि उर्फ राजू का नाम शामिल है। गिरफ्तार लुटेरों के अलावा घटना में शामिल दाउदनगर थाना के बिगन बिगहा निवासी पप्पू यादव को पुलिस ने 20 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 3,71,500 रुपये बरामद किया है।फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है।बताते चले कि अपराधियों ने 16 सितंबर की दोपहर करीब 1:20 बजे व्यवसायी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना उस समय घटी थी जब व्यवसायी अपनी दुकान से बैंक पैसा जमा करने जा रहा था।