सड़क से हटवाया गया गिरा हुआ पेड़


मौलाबाग टाउन हॉल परिसर के पास करीब एक पखवाड़े बाद सड़क पर पड़े पेड़ को नगर परिषद द्वारा हटवा कर सड़क के किनारे करवा दिया गया।नगर परिषद हरकत में आई और रविवार की सुबह नप के प्रभारी प्रधान सहायक रामइंजोर तिवारी जेसीबी लेकर पहुंचे और सड़क से हटवा कर पेड़ को टाउन हॉल के चहारदीवारी के पास रखवा दिया गया। श्री तिवारी ने बताया कि 27 सितंबर के रात्री में पेड़ गिरने के बाद नगर परिषद द्वारा पेड़ की डालियों को हटवा कर सड़क पर आवागमन चालू कराया गया था। उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं पूर्व वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह एवं प्रभारी प्रधान सहायक श्री तिवारी ने अपनी देखरेख में पेड़ की डाली को हटाते हुए आवागमन चालू कराया था।विदित हो कि 27 सितंबर की रात्रि में मूसलाधार बारिश के दौरान मौलाबाग टाउन हॉल परिसर में जिला परिषद की जमीन पर लगा दो विशालकाय पुराना पेड़ गिर गया था जिसके कारण बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था और सड़क पर आवागमन बाधित हो गया था। दूसरे दिन सड़क से पेड़ की डालियों को छटवां कर हटवाने में करीब दोपहर तक का समय लग गया था और उसके बाद उसे छंटवाया गया लेकिन डालियों को सड़क पर ही छोड़ दिया गया था। इसके कारण टाउन हॉल परिसर के पास सड़क पर वन-वे ट्रैफिक का नजारा देखने को मिल रहा था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.