दो बाइको के आपसी टक्कर में बाइक सवार शिक्षक 55 वर्षीय उदय शंकर की मौत हो गई।घटना दाउदनगर पटना मुख्य पथ पर दाउदनगर कॉलेज मोड़ के पास की है।मृतक दाउदनगर थाना क्षेत्र के पिलछी गांव के निवासी थे और भखरुआं पटना रोड में भी उनका निवास स्थान है ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वे अपनी शिक्षिका पत्नी को स्कूल पहुंचा कर किसी कार्य से बाइक से दाउदनगर कॉलेज की ओर जा रहे थे ।जैसे ही दाउदनगर कॉलेज मोड़ के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही किसी अज्ञात बाइक सवार ने उनके बाइक में धक्का मार दिया ।वे असंतुलित होकर गिर पड़े और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दिया, जिसके बाद उनके शव को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।।पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।