
अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर गुरुवार को दाउदनगर के नवपदस्थापित एसडीओ तनय सुल्तानिया ने पदभार ग्रहण कर लिया।भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी तनय सुल्तानिया का स्वागत एसडीओ कार्यालय कक्ष में स्थानांतरित एसडीओ अनीश अख्तर ने किया। इसके बाद नव पदस्थापित एसडीओ ने प्रभार ग्रहण किया ।प्रभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर डीसीएलआर राहुल कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार पप्पू कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।प्रभार ग्रहण करने के बाद स्थानांतरित एसडीओ अनीश अख्तर ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।नव पदस्थापित एसडीओ ने प्रभार ग्रहण करने के बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर का मुआयना किया। विभिन्न कार्यालयों के पास जाकर उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिस विभाग से संबंधित जो कार्यालय हैं, उनके काउंटर का बोर्ड लगाया जाए, ताकि आम जनता को समस्या उत्पन्न नहीं हो और आम जनता यह समझ सके कि उनके संबंधित कार्य के लिए उन्हें किस कार्यालय या काउंटर पर जाना चाहिए।