शाहिद कयूम की रिपोर्ट:
राजकीय मध्य विद्यालय संख्या दो में टोला सेवक संजय गांधी ने शिक्षण अधिगम सामग्री के रूप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की रंगोली रूपी तस्वीर बनाकर उन्हें नमन किया। श्री गांधी ने कहा कि महान सत्यवादी, आदर्शवादी, अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का साक्षात रूप रंगोली रूपी तस्वीर में बनाया गया है ।इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने विचार भी बच्चों के समक्ष व्यक्त किए।संजय गांधी कि इस प्रतिभा की प्रशंसा सभी ने की। शिक्षकों ने कहा कि इनमें असाधारण प्रतिभा है। शिक्षक संजय गांधी ने जब अपने कला से रंगोली बनाया तो उनकी कला देखकर सभी स्कूली बच्चों एवं शहरवासियों ने काफ़ी प्रसंशा की। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि दाउदनगर की मिट्टी इतनी शक्ति विधमान है, यहाँ का लाल यदि धूलकण को भी बिखेर दें तो वो भी महान छवि की सुंदर, सुसज्जित एवं अत्यंत आकर्षक का केंद्र रूपी चित्र बन जाता है।इनकी प्रतिभा वास्तव में असाधारण है।