शहर के नव ज्योति शिक्षा निकेतन में गांधी जयंती के अवसर पर क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया ।दो ग्रुप बनाकर क्विज कंपटीशन आयोजित किया गया। दोनों ग्रुप में सबसे अधिक अंक लाने वाले शनि राज को पुरस्कृत किया गया। संबोधित करते हुए निदेशक महेश टंडन उर्फ नीरज गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत होती रहती है।इसमें निराश होने की बात नहीं है ।हार से ही हम सभी सबक लेते हैं और आने वाले समय मे गलती न करने की कोशिश करते हैं। सभी बच्चों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया कि हम सभी अपने घरों का कचरा न सड़क पर फेकेगे और न ही फेकने देंगे । हम सभी अपने घरों का गिला कचरा और सुखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रखेंगे और सुरक्षित जगह पर एकत्रित करेंगे। हम खुले में शौच न करेंगे और न किसी को करने देंगे।इस मौके पर दीपक कुमार, नवीन पांडेय, महादेव प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, मोहन कुमार, सनी कुमार ,राहुल कुमार, वीणा पांडेय, लीलावती, अर्चना ,प्रिया आदि उपस्थित थे।