गुप्त सूचना के आधार पर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर कमलेश राम के नेतृत्व में पुलिस द्वारा 1460 बोतल शराब बरामद करते हुए एक हुंडई सैंट्रो कार को जब्त किया गया है। यह सफलता चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मिली है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप आने वाली है। पुलिस जब चमन बिगहा वाले रोड पर पहुंची तो चमन बिगहा से करीब पांच -छह सौ मीटर की दूरी पर केशराड़ीकी ओर जाने वाले रास्ते में कार को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गए। पुलिस ने हुंडई सेंट्रो कार को जब्त करते हुए जब्त कार से 1460 बोतल 180 एम एल का क्रेजी रोमियो शराब बरामद किया है। एक मोबाइल भी जब्त किया गया है, जिस पर किसी का कॉल आ रहा था।जब्त मोबाइल की जांच की जा रही है।शराब धंधेबाजों की पहचान के लिए कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में एक प्राथमिकी थाना में दर्ज की गई है।