
पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद उत्पन्न जलजमाव से अभी तक मुक्ति नही मिला है। नगर परिषद परिसर समेत कई सरकारी संस्थानो के परिसर में भी जलजमाव हो गया था जो अभी तक बरकरार है।दाउदनगर के मौलाबाग स्थित एकलौते बालिका इंटर स्कूल में भी भीषण जलजमाव व्याप्त है।स्कूल परिसर में जल जमाव देखा जा रहा है, जिसके कारण कक्षा तक भी आवागमन करने में छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है ।गौरतलब हो कि बालिका इंटर स्कूल का परिसर एवं ग्राउंड काफी नीचा है। जिसकी भरावट नहीं करायी गई है। पश्चिम की ओर प्लस टू का बिल्डिंग भी बना हुआ है।उधर भी भरावट नहीं कराई गई है।पूरब की ओर छात्राओं के खेलने- कूदने का स्थान एवं मंच बना हुआ है। इस तरफ भी भरावट नहीं कराया गया है। वही मुख्य भवन तक आवागमन करने वाले रास्ते में भी भीषण जल जमाव व्याप्त हैं।मुख्य द्वार से लेकर पूरे बाहरी परिसर में जलजमाव व्याप्त है और इसी जलजमाव से गुजर कर शिक्षकों एवं छात्राओं को आवागमन करना पड़ रहा है ।विदित हो कि बालिका इंटर स्कूल दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में छात्राओं के लिए विशेष तौर पर एकमात्र माध्यमिक स्तर का स्कूल है, जहां प्रतिदिन छात्राओं की अच्छी उपस्थिति भी रहती है।