लगातार मूसलाधार बारिश के बाद सोन नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।सोन नदी में बढ़ते पानी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी सतर्कता बरती जा रही है।एसडीओ अनीस अख्तर, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी एवं सीओ स्नेहलता देवी ने दाउदनगर नासरीगंज के बीच सोन पुल जाकर जल स्तर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीओ ने बताया कि सोन नदी में पानी बढ़ा है, लेकिन फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।रविवार को भी दिन भर मूसलाधार बारिश होती रही।हालांकि दोपहर में थोड़ी बारिश रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली ।लेकिन फिर शाम होते- होते मूसलाधार बारिश होने लगी।सोमवार को आसमान साफ दिखा,इधर सोन नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।मिली जानकारी के अनुसार सोन तटीय क्षेत्र स्थित काली स्थान की ओर सूर्यमंदिर के कुछ तक सोन नदी का पानी आ गया है। जबकि सोन पुल घाट की ओर भी पानी आगे की ओर आ गया है।