दाउदनगर थाना क्षेत्र के असलेमपुर गांव में पैर फिसल कर गिर जाने से नहर में डूब कर अनिल राय नामक ग्रामीण की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार असलमेपुर राय टोला निवासी अनिल राय रविवार को अपने घर से निकलकर गांव से उत्तर छोटकी नहर की ओर घास लाने गए हुए थे। शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई। नहर को बंद कराया गया तो सोमवार की सुबह करीब छह बजे नहर में उनका शव बरामद किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई।परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।इस संबंध में मृतक के पुत्र मनीष कुमार द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया है ,जिसमें कहा गया है कि उसके पिता पैर फिसल जाने के कारण नहर में गिर गए और उनकी मौत हो गई। वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता है।