लगातार पिछले चार दिन से हो रही बारिश से सोमवार को लोगो को निजात मिला। सोमवार को जैसे ही धूप खिला लोगो के चेहरे पर मुस्कान व राहत की सांस दिखी। बारिश में कई पेड़ गिरे तो कई कच्चे मकान।मौला बाग पेड़ गिरने से बिजली बाधित हुई है। सोमवार को दोपहर में गिरा हुआ पेड़ को कटवाया जा रहा था ,जिसके कारण मौलाबाग मेन रोड पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा दोपहर के समय सिर्फ पैदल आवागमन ही लोग कर रहे थे। दो पहिया, तीन पहिया एवं चारपहिया वाहनों का आवागमन मेन रोड से नहीं हो पा रहा था।कई घंटों बाद जब पेड़ की डालियों कटवाया गया,तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। मेन रोड मौलाबाग में आवागमन बाधित होने के कारण दो पहिया, तीनपहिया एवं चार पहिया वाहन चालक मौलाबाग मोड़ से न्यू एरिया होते हुए देवी स्थान पथ कठवा सिनेमा हॉल रोड होते हुए बाजार तक एवं दाउदनगर बारुण रोड तक आवागमन करते देखे गए।शनिवार की देर रात पेड़ गिरने से मौलाबाग का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे मौलाबाग इलाके को बिजली आपूर्ति की जाती है।बिजली तार भी क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिन्हें देर शाम तक दुरुस्त करने का कार्य कर बिजली बहाल की गई ।