भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव एवं समाजसेवी डा.प्रकाशचन्द्रा शहर के कलाकारों के आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ कदम से कदम मिला कर खड़े हुए हैं।उन्होंने प्रबुद्ध भारती के कलाकारों को अपने कार्यालय बुला कर सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि संस्था ने जिउतिया लोकत्सव में बेहतर प्रदर्शन किया था।विदित हो कि डा.प्रकाशचंद्रा केपीएस के कलाकारों को भी सम्मानित कर चुके हैं।जिउतिया लोकोत्सव में कई कलाकारों को प्रोत्साहित किया। डाँ चन्द्रा ने कहा कि दाउदनगर के सभी कलाकार शहर का नाम रौशन कर रहे है।इस मौके पर प्रबुद्ध भारती के मास्टर भोलू,दीपेश राज,विकास कुमार एवं केपीएस के सचिव गोविंदा राज,चिंटू मिश्रा आदि उपस्थित थे।